नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना के काबू होते ही अब आम जीवन को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। वहीं अब हर दिन कोरोना के नए केस की तादाद 100 से 150 के आसपास है। इस बीच उपचार के लिए परेशान नॉन कोविड मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने राहत भरा फैसला किया है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए कोविड अस्पताल घोषित किए गए छह अस्पतालों को नॉन कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है , दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर ससे जारी आदेश में कहा गया है कि यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. साथ ही सरकार ने पांच अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित बेड की संख्या भी कम करने का ऐलान किया है।
गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल , दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, दीपचंद बंधु हॉस्पिटल, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल, एसआरसी हॉस्पिटल को दिल्ली सरकार ने पूरी तरह से नॉन-कोविड कर दिया गया है।
जिन अस्पतालों में कोविड बेड्स की संख्या को कम किया गया है, लोकनायक हॉस्पिटल- 300 कोविड बेड ,राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल- 500 कोविड बेड, बाबा साहब अम्बेडकर हॉस्पिटल- 50 कोविड बेड, बुराड़ी हॉस्पिटल- 320 कोविड बेड, अम्बेडकर नगर हॉस्पिटल- 300 कोविड बेड है।