ग्रेटर नोएडा : शादी से आ रहा था पूरा परिवार और फिर हुआ दर्दनाक हादसा, खत्म हो गया परिवार
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कल देर रात हुए हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से इको वेन में टक्कर मार दी। वैन में सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में अधिकतर बच्चे हैं, जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा के साइट 5 थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले एक ही परिवार के 14 सदस्य, जिसमें महिलाएं व कई बच्चे हैं, ईको वैन में सवार होकर रविवार देर रात बुलंदशहर के गुलावठी के लिए जा रहे थे।
जैसे ही वैन सिरसा टोल प्लाजा के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वेन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। हादसे में 6 अन्य लोग घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी देहात रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपित वाहन चालक की तलाश कर रही है। देर रात हुए हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।
*मृतकों की पहचान*
शमशीरा पत्नी इकरामुद्दीन, 60 वर्ष, यासीन पुत्र जान मोहम्मद, 48 वर्ष, शुमैला पुत्री यासीन, 15 वर्ष, शाकिर पुत्र जाकिर, 25 वर्ष, रिहाना पुत्री आसीन, 18 वर्ष, फरजाना पत्नी जाहिद, 28 वर्ष
*घायलों की पहचान*
फरहान पुत्र यासीन, 8 वर्ष, रिहान पुत्र आशीन, 16 वर्ष, रुबियान पुत्र यासीन, 5 वर्ष, शबनम पत्नी आशीन, 38 वर्ष, अक्शा पुत्री यासीन, 6 वर्ष, मुशर्रफ पुत्र यासीन, 19 वर्ष, सिदरा पुत्री यासीन, 11 वर्ष
गौतमबुद्धनगर के एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि ईको गाड़ी में सवार लोग हरियाणा के बल्लभगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर बुलंदशहर (मीठापुर) लौट रहे थे। उसी वक्त ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर साइट-5 थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी गई। इस घटना में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि रविवार पौने 9 बजे के करीब बल्लभगढ़ से आ रही ईको कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में तफ्तीश की जा रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.