नोएडा प्राधिकरण ने शिकायतों के आधार पर 446 विकास कार्य शुरू कराए गए, 60 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा
ABHISHEK SHARMA
नोएडा: जिले के सांसद, विधायक, आरडब्ल्यूए, फोनरवा, ग्रामीणों व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व मांगों के आधार पर एक वर्ष में सड़क, नाली, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, ग्राम विकास और रखरखाव के 446 कार्य शुरू कराए गए हैं।
इनमें से 203 काम पूरे हो चुके हैं, यानी करीब 60 प्रतिशत काम पूरे हो गए हैं। वहीं, 111 पर कार्रवाई की जा रही है। 32 कार्य अभी पूरे होने बाकी है। इसके अलावा 8 प्रतिशत यानी 26 कार्य ऐसे हैं, जो नोएडा प्राधिकरण से संबंधित नहीं थे।
लिहाजा प्राधिकरण का कहना है कि इन पर किसी तरह की कार्रवाई करना संभव नहीं है। विद्युत यांत्रिकी से संबंधित 106 कार्यों में से 83 को पूरा किया जा चुका है। 23 पर कार्रवाई चल रही है। सीईओ ने कहा कि जो भी काम अभी बचे हैं, उनको जनवरी से शुरू कराया जाए।
सीईओ का कहना कि तय समय बीत जाने के बाद किसी भी सड़क की री-सर्फेसिंग नहीं होगी। उक्त सड़क की जांच की जानी चाहिए कि यह जरूरी है या नहीं। भू-अधिग्रहण के कार्यों को भी समय से कराने को कहा।