दिल्ली में कोरोना का प्रकोप , 24 घण्टे में 104 लोगों की मौत, 7,053 हुए संक्रमित
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना कोरोना से हो रही मौतों में काफी ज्यादा इज़ाफ़ा होता जा रहा है , जिसके चलते केजरीवाल सरकार समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढने लगी है , वही विपक्षियों द्वारा लॉकडाउन लगाने की अपील की जा रही है ।
आपको बता दें कि दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 104 मरीजों ने दम तोड़ दिया। पहली बार दिल्ली में एक ही दिन में 100 से अधिक कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घण्टे के अंदर 7053 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई। साथ ही दिल्ली में 2856 कोरोना मरीज गम्भीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं जिन्हें आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ रखा गया है।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 60229 सैंपल की जांच में 11.71 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि राहत की बात यह है कि 24 घण्टे में 6462 मरीजों की छुट्टी भी हुई।
दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,67,028 पहुंच चुकी है जिनमें से 4,16,580 मरीज ठीक चुके हैं, जबकि 7332 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी 43,116 सक्रिय मरीज हो गए हैं जिनमें से 26,252 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 8588 मरीज अस्पतालों में हैं। अब तक दिल्ली में 5322274 सैंपल की जांच हो चुकी है।