दिल्ली में कोरोना का बढ़ता प्रकोप , 24 घंटे के अंदर 131 लोगों की मौत , 7486 नए कोरोना मरीज

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :–  दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है | खासबात यह है की दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों में ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है | दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 131 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत हो गई।

यह अभी तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों जी मौत का रिकॉर्ड है। साथ ही 24 घंटे के अंदर 7486 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख से अधिक हो गयी है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं।

इससे पहले दिल्ली मे 99 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई थी। दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 62232  सैंपल की जांच में 12.03%  फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 12 फीसदी होने पर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है।

हालांकि राहत की खबर यह है कि 24 घंटे में 6901 मरीजों की छुट्टी भी हुई।  इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 503084  पहुंच चुकी है जिनमें से 452683 2 मरीज ठीक चुके हैं जबकि 7943 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस की संक्रमण दर  बढ़कर 9 फीसदी हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अभी 42,458 सक्रिय मरीज हो गए हैं जिनमें से 24,842  मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 9343  मरीज अस्पतालों में हैं।

अब तक दिल्ली में 5590654 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 294244 लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4444 हो चुकी है। दिल्ली में शुरू से लेकर अभी तक कोरोना वायरस की मृत्युदर 1.58 फीसदी दर्ज की गई है जबकि पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 1.48 फीसदी रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.