ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा 3.5 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त
ABHISHEK SHARMA
गौतम बुद्ध नगर की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने खनन माफिया संजय मोमनाथल उर्फ संजय भाटी की 3.5 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर कानून की धारा 14(1) के तहत बुधवार को पुलिस ने संजय मोमनाथल की पत्नी व उसके नाम की चल- अचल संपत्ति को कुर्क किया है।
उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब 3.5 करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति अपराध के रास्ते से धन अर्जित कर बनाई गई थी। डीसीपी ने बताया कि संजय कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी के गिरोह का सदस्य है।
उस पर विभिन्न धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व गैगस्टर कानून के तहत भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराध से अर्जित 40 करोड़ रूपए की संपत्ति अब तक कुर्क की जा चुकी है।