नई दिल्ली :– देश में कोरोना का कहर जारी है , आपको बता दें कि देश में अब तक 65 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है । साथ ही मौत आंकड़ा एक लाख के पार हो चुका है , जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ रही है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 हजार 829 नए केस सामने आए हैं, जबकि 940 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 65,49,373 हो गई है।
देश में अब तक 55 लाख 9 हजार 966 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश के अलग अलग अस्पतालों में 9 लाख 37 हजार 625 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 1 हजार 782 हो गई है।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,42,131 कोरोना जांच की गई है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
वही राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र राज्य ऐसा है , जहाँ सबसे ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है । वही देखा जाए तो अगर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए , तो पॉजिटिव केस जरूर आएंगे । फिलहाल सरकार का कहना है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है , जिससे कोरोना पर लगाम लग सके ।