दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 7830 लोग हुए संक्रमित , 83 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 7 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है । वही दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौतों में इजाफा देखने को मिल रहा है , जिसके चलते दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है ।

 

पहले दिल्ली में 50 से ज्यादा मौते कोरोना वायरस की हो रही थी , लेकिन अब यह संख्या 80 के पार चला गया है। वही इतनी बड़ी संख्या में मौते होना एक बड़ा सवाल हो गया है , जिसके चलते लोगों के अंदर फिर से डर बैठने लगा है ।

 

24 घंटे में 7830 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सर्वाध‍िक हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 4,51,382 हो गया। वहीं राजधानी में कोरोना से मौत के आंकड़ों ने बीते 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ द‍िया।

 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आए तथा 83 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए और मृतकों की संख्या 7,143 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार त्योहारों के मौसम में संक्रमण की दर 13.26 प्रतिशत है। अब तक दिल्ली में संक्रमण के कुल 4,51,382 मामले सामने आ चुके हैं और वर्तमान में 41,385 मरीज उपचाराधीन हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.