Dwarka Girl murder by Delhi police SI further TEN NEWS updates

इसके खिलाफ कुछ महीनो पहले जॉइंट कमिश्नर को रेप की शिकायत दी थी इसने.
सिर्फ प्योर ब्लैकमेलर थी
बड़े बड़े अधिकारियो के साथ प्रेम का झांसा देकर सम्बन्ध बनाती थी और उनका स्टिंग करके उन्हें ब्लैकमेल करती थी
मरने वाली लड़की का नाम निक्की चौहान (27)था
2009 में एक लोकल साप्ताहिक अखबार में काम करती थी
2010 में एक लड़के से लव मैरिज की
कुछ दिन पहले 10 लाख में समझौता हुआ था
शिकायत वापस ले ली
अब और पैसे मांग रही थी
इसलिए बिजेन्दर परेशान था
वो कई साल से इसके प्रेम के चक्कर में था उसको बेवकूफ बना रही थी
जबकि इसने पहले ही 2010 में शादी कर राखी थी
अपने को कुवारी बताती थी
बाद में उसकी पत्नी के सामने इसने माफ़ी मांगी और एफआईआर ख़त्म।हुयी
उस वक़्त ये दोनों एक ही घर में रहते थे
बिजेन्दर की पत्नी ने हरियाणा में केस दर्ज़ करवाया था दोनों के खिलाफ
बिजेन्दर इससे प्यार करने लगा लेकिन ये उसको इस्तेमाल कर रही थी

Comments are closed.