आई0आई0एम0टी0 काॅलेज में अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नॉएडा के नाॅलेज पार्क स्थित आई0आई0एम0टी0 काॅलेज आॅफ इन्जीनियरिंग के कम्प्यूटर साइंस विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। इस कान्फ्रेन्स का टाॅपिक ‘‘लेटेस्ट एडवांस इन टेक्नोलाॅजी मैनेजमेन्ट एण्ड अप्लाइड साइंस’’ (लैटमास-2016) था। इस कान्फ्रेन्स का मुख्य उद्देश्य इन्जीनियरिंग व मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में तकनीकी का प्रयोग किस प्रकार किया जा रहा है, उस पर प्रकाश डाला गया। इस कान्फ्रेन्स के मुख्य अतिथि श्री शमीर सिक्का, निदेशक मार्केटिंग याहू इण्डिया व विशिष्ट अतिथि श्री राकेश श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेन्ट, पुन्ज लायड, श्री धर्मेन्द्र त्रिवेदी, हेड डिलवरी विप्रो मेक्सिको, श्री सेदू नसीरू सुलेमान, प्रोफेसर शारदा विश्वविद्यालय, अदिटुटु डी अइना, प्रोफेसर शारदा विश्वविद्यालय, श्री विशाल झा, जनरल मैनेजर, आप्टिलैन इण्डिया प्राइवेट लिमेटेड थे। आईआईएमटी ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन श्री योगेश मोहन जी गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आईआईएमटी ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इस कान्फ्रेन्स में लगभग 200 से अधिक पेपर सोविनियर में छपे है व 600 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा लगभग 300 लोग इस कान्फ्रेन्स में उपस्थित थे। सोविनियर का विमोचन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, चेयरमैन आईआईएमटी काॅलेज, मैनेजिंग डायरेक्टर आईआईएमटी काॅलेज के द्वारा किया गया। इस कान्फ्रेन्स के डायरेक्टर डाॅ0 अशोक श्रीवास्तव व आर्गेनाइजिंग सेेक्रेटरी, डाॅ0 राहुल गोयल थे। इस अवसर पर आईआईएमटी काॅलेज के निदेशक व शिक्षक उपस्थित थे। अन्त में सर्टिफिकेट वितरण किया गया।