ग्रेटर वैली में ’’सत्र समापन समारोह’’ कार्यक्रम
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर वैली में ’’सत्र समापन समारोह’’ कार्यक्रम ’’इन मासूम मुस्कराहटों से ही है हँसती है जिंदगी, इन टिमटिमाती आँखों में ही बसती है जिंदगी ,हँसने और खिललिखलाने दो , जी भर के लिए इन्हें,खुद इनके चेहरों से रंग लेकर सजती है जिंदगी।’’ ग्रेटर नॉएडा के ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, में सत्र समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत यू. एन. समूह से संबंद्ध देशों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखंला प्रसारित हुई। इस कार्यक्रम को प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपने खिलखिलाते चेहरों और मासूमियत से भरे अंदाजों से रंगारंग बना दिया। बच्चों ने अपने अनूठे तरीके से नृत्य गीत, नृत्य नाटिका तथा विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि श्रीमान् किरन शिव कुमार (एस. एस. पी. गौतम बुद्ध नगर) ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में फ्रांस, जर्मनी, चीन तथा जापान आदि देशों की संस्कृति को विभिन्न नृत्यों तथा सहायक सामग्रियों के माध्यम से प्री-प्राइमरी के छात्रों ने प्रस्तुत किया। बच्चों की मनभावन मनोहर प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समूह को आह्लादित कर दिया। मुख्यातिथि ने इन नन्हें होनहारों की कला की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपने आर्शीवचनों से उनका हौसला बढ.ाया। इस अवसर पर
बड.ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे जो अपने नौनिहालों के प्रयासों को सफल होता देखकर भावुकता से सराबोर हो गए। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम चैबे जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि बच्चों के संपूर्ण विकास एवं समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है कि उनको पढ.ाई के साथ-साथ अपने तथा अन्य देशों की संस्कृतियों से भी परिचित करवाया जाए क्योंकि बच्चे पढ.कर नहीं अपितु देखकर और करके ज्यादा सीखते हैंै। इस श्रृंखला को इसी प्रकार अनवरत् चलाते रहने की आशा और शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया।