एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में मोबाइल एप्लीकेशन कॉलपॉल का प्रक्षेपण

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   1

एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में मोबाइल एप्लीकेशन कॉलपॉल का प्रक्षेपण किया गया | इस अवसर पर इस दशक के उभरे हुए उद्योगपतियों का पैनल डिस्कसन आयोजित किया गया | जिसमें कॉलपॉल के संस्थापक श्री हेमंत सहल, विहारा इनोवेशन कैंपस के संस्थापक डॉ आदित्य देव सूद अलायन्स माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व निदेशक और आई.ई.टी. लंडन के अध्यक्ष श्री योगेश कोचर, स्क्वाड्रन के संस्थापक श्री अपूर्व अग्रवाल, टचटैलेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित प्रसाद, राकेटफ़ूड के संस्थापक श्री अभिनीत कुमार, 91 स्प्रिंगबोर्ड के संस्थापक श्री प्रणय गुप्ता, प्रधान मंत्री कार्यालय में पूर्व निदेशक और वर्तमान में भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ के महासचिव श्री बिनय जॉब, नैसकॉम के सदस्य श्री संजीव मित्तल तथा एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री रमन बत्रा ने भाग लिया |श्री अपूर्व अग्रवाल ने बताया कि कंपनी में केवल 20 लोगों की टीम है लकिन 40000 लोग परोक्ष रूप से उनकी कंपनी से जुड़े हैं | श्री प्रणय गुप्ता ने बताया कि नया बिज़नेस शुरू करना ऐसे ही है जैसे शादी के लिए लड़की पसंद करना | इसलिए मत सोचो कि मैं क्यों उद्यमी बनू इसको सोचना छोड़िये | नौकरी के मूल्य पैदा करने में अधिक समय बिताये, आराम की आदत छोड़ें | डॉ आदित्य देव सूद ने बताया कि सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि कैसे हम पारिस्थितिकी तंत्र का प्रबंधन करते हैं, व्यापार मूल्यों को कितना समझते हैं, अधिक गंभीरता से अपनी इंटर्नशिप करें | आप क्षमताओं से आत्मसात करें अपने संबंधों का लाभ उठाएं | श्री योगेश कोचर, ने माइक्रोसॉफ्ट और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में में अपने अनुभव से छात्रों को अवगत कराया और बताया की नवोन्मेष नितांत वयक्तिगत संकल्पना है | मनुष्य जीवन में जो पाता है वह उसके साथ जुड़े पांच लोगों के अनुभव के निवेश का औसत होता है | स्वयं को पुनः खोजें और याद रखें बाजार  में जगह है और जगह में बाजार है | उपलब्ध समाधान न देखें बल्कि समस्याओं को परिणाम के लिए देखें | श्री रमन बत्रा ने 10 वर्ष पूर्व संस्थान द्वारा उठाये गए क़दमों के बारे में बताया कि पिरामिड फिनिशिंग स्कूल की शुरूआत योग्यतम की उत्तरजीविता के सिद्धांत पर की गयी और आज यह उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है लेकिन इस प्रयास में 10 साल लगे किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है | उन्होंने संस्थान के टेक्नीकल बिज़नेस इनक्यूबेटर की सुविधाओं और प्रयासों से छात्रों को परिचित कराया | श्री बिनय जॉब ने कहा कि सीखने वालों के लिए उद्यमी लोग अध्यापकों की तरह हैं | अपने विचारों में विश्वास रखें और लगातार काम करते रहें | असफलता से हारें नहीं और गतिशील रहें | श्री संजीव मित्तल ने घाटे में चल रही कंपनियों का प्रबंधन अपने हाथ में लें जिसके लिए उद्यम पूंजीपति पैसा देने को तैयार हों | यह नया बिज़नेस शुरू करने से ज्यादा आसान तरीका इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने सभी का सम्मान किया और संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ओ पी अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया और सभी अध्यापकों और छात्रों को संस्थान के नए मोबाइल एप्लीकेशन कॉलपॉल से जोड़ा | संस्थान की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक और सभी विभाध्यक्ष इस अवसर पर मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.