ग्रेटर नॉएडा में आयोजित हो रही है भारत की सबसे बड़ी टेक्सटाइल प्रदर्शनी सूरत ड्रीम

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नॉएडा में आयोजित हो रही है भारत की  सबसे बड़ी टेक्सटाइल प्रदर्शनी सूरत ड्रीम 
 
1- प्रधानमंत्री मोदी के  ‘मेक इन इण्डिया’ और ‘कुशल भारत’ मिशन की दिशा में अनूठा योगदान
 
2-उम्मीद की जा रही है कि दो दिनों में  1000 करोड़ रु से ज्यादा  के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे
 
3-3000 से ज्यादा  अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू खरीददारों के हिस्सा लेने की उम्मीद
 
ग्रेटर नॉएडा फैशन थ्रिल्स के 14 संस्करणों तथा   इन्टरनेशनल एथनिक वीक गोवा के एक संस्करण से मिली जबरजस्त कामयवी के बाद एक जानी टेक्सटाईल प्रदर्शनी सूरत ड्रीम 5 व् 6 मार्च 2016 को ग्रेटर नॉएडा के एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल एथनिक वीक के दूसरे संस्करण का आयोजन करने जा रही है। प्रदर्शनी निर्माताओ और खरीददारों को कारोबार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराएगी  कार्यक्रम में हाई प्रोफाइल फैशन शो आयोजित किए जाएंगे जिनमें फैशन समुदाय से टाॅप माॅडल अत्याधुनिक एथनिक संस्कृति  को प्रदर्शित करेंगे। देश  भर से  108 टेक्सटाइल निर्माता इस फैशन प्रदर्शनी को एक ऐसा मंच प्रदान करेंगे  जिसके द्वारा टेक्सटाईल उद्योग को सीमाओं के  परे  जाकर अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस विशाल प्रदर्शनी में 2500 घरेलू खरीददार एवं 2500 घरेलू  खरीददार एवं 500 अंतर्राष्ट्रीय घरेलू यूके , यूएसए, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिणी अफ्रीका और खाड़ीदेशो से हिस्सा  रहे है।  सूरत ड्रीम के सह संस्थापक श्री हितेश जैन ने बताया कि , ‘‘भारतीय टेक्सटाईल को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाना इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य  है। ‘इन्टरनेशनल एथनीक वीक’ के  माध्यम से  हम भारतीय टेक्सटाईल उद्योग की गुणवत्ता, कला और संसाधनों पर रोशनी डालते  हुए प्रधानमंत्री मोदी  के मेक इन इण्डिया’ और ‘कुशल भारत’ मिशन में योगदान देना चाहते है । 500 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय  खरीददारों के संस्कृति साथ हमें उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी  बाज़ार के लिए कारोबार के  लाभदायक सम्बन्ध पैदा करेगी तथा भारत में एथनीक कला एवंसंस्कृति ति को बढ़ाबा देगी । हमें उम्मीद है कि इस सीजन 1000 करोड  रु के  समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। पिछले 15 संस्करणों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, इस साल भी सूरत ड्रीम  पारम्परिक एवं आधुनिक पश्चिमी का अनूठा  संयोजन पेश करेगी।’’ सूरत ड्रीम के  बारे में  सूरत ड्रीम्स  चार दूरदर्शियो  हितेश जैन विमल गांधी गिरीश जैन और सकील सेख के सपनो की परियोजना है। जिन्होंने सूरत टेक्सटाईल बाजार को सफल बनाने के अपने सपने को पूरा कर  दिखाया है। यह टेक्सटाईल से जुड़े लोगो के लिए एक विशाल मंच है जन्हा उन्हें सूरत की सीमाओं के बाहर मौजूद अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.