Dist Admin and Police have swing into action – 3000 more police personnel sourced @sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA

5 अप्रैल को देश के प्रधान मंत्री नोएडा पहुँच रहे हे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा एसपी सिटी व आला अधिकारियो ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तेयारिया शुरू कर दी हे नोएडा के सेक्टर 62 के इसी मैदान में मोदी 5 अप्रैल को पहुचेंगे और गरीब लोगों को इ रिक्शा वितरित करेंगे यहां से 500 मीटर दुरी पर ही मोदी के लिए हेलीपेड बनाया गया हे आस पास के जनपद से भी पुलिस फोर्स नोएडा में बुलाई गई हे एनइसजी के अधिकारियो ने भी कार्यक्रम स्थल जायजा लेना शुरू कर दिया हे मोदी के साथ तमाम आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिश सचेत ही गई हे हालाँकि पुलिस ने दावा किया हे की कार्यक्रम स्थल के आस पास और एनएच 24 की यातायात व्यवस्था में आम आदमी को कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=PTYUFwxUSGo&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.