ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालयमें समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक
Saurabh Shrivastava tennews.in
ग्रेटर नोएडाः- शनिवार को सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला
कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता
प्रताप सिंह चैहान एवं संचालन विनोद यादव ने किया। बैठक में आये
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान ने
कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्याकाल में महिला नौजवान किसान
मजदूर छात्र के हित के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाऐं लागू की है।
जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। इन योजना के
प्रचार-प्रसार हेतु आगामी 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक समाजवादी पार्टी के
कार्यकर्ता साईकिल यात्रा लेकर गांव-गांव पहुंचगें और इन
योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करायेगें। उन्होंने कहा कि
कुछ पार्टीयां अपने राजनैतिक हित के लिए जातिवाद और सम्प्रदायवाद की
राजनिति कर रही है। इस तरह के लोगों से हमें सावधान रहने की आवश्यकता
है और कहा कि पार्टी हाईकमान ने दादरी विधानसभा से विक्रम
भाटी को उम्मीदवार घोषित किया है। प्रत्येक कार्यकर्ता को
उन्हें विजय दिलाने के लिये मेहनत आरम्भ कर देनी चाहिए। इस मौके पर
एमएलसी नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की
तैयारी शुरू हो चुकी है और पार्टी ने अपने प्रत्याशी भी घोषित
कर दिये है। समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यांे को लेकर
प्रत्येक कार्यकर्ता को जनता तक पंहुचाने का काम करना है और पार्टी
को प्रत्येक बूथ मजबूत करने का काम करें। इस मौके पर मुख्य रूप से
विजेन्द्र भाटी, फकीरचंद नागर, राजकुमार भाटी, पप्पू प्रमुख, रविन्द्र
भाटी, मनोज डाढ़ा, ठा0 स्वतंत्रपाल सिंह, हाजी ननका, इन्द्रपाल
छौंकर, श्याम सिंह भाटी, कुलदीप चैहान, श्रीनिवास आर्य, नवीन
भाटी, वीरेन्द्र खारी, सुनिता यादव, विनी सैन, चमन नागर, रविन्द्र
शर्मा, आजाद सिद्दकी, विजेन्द्र चैहान, अनूप तिवारी, हीरालाल यादव,
नवीन चैहान, नरेन्द्र शर्मा, लखमी यादव, मुकेश त्यागी, अकबर खान,
राजेश दीक्षित, शरीफ खां, हाजी फराहीम, अलीम सलमानी, नवाब कुरैशी,
ब्रहमपाल भाटी, हसरूद्दीन खां ठा0 रामराज सिंह आदि मौजूद रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.