नोएडा में क्षत्रिय समाज के लोग भी आरक्षण के मांग को लेकर सडको पर उतर आये है@sspnoida
NOIDA ROHIT SHARMA
देश में आरक्षण की मांग को लेकर तमाम विरोध प्रदर्शन और हंगामा देखने को मिला है। जिसके बाद अब क्षत्रिय समाज के लोग भी आरक्षण के मांग को लेकर सडको पर उतर आये है क्षत्रिय समाज के लोगो की मांग है की देश में सभी जातियों को आरक्षण दिया जा रहा है इस लिए क्षत्रिय समाज को भी 35 % आरक्षण दिया जाए ताकि हमारे समाज की भी रक्षा हो सके |जिसको लेकर क्षत्रिय समाज के लोगो ने भारी संख्या में सडक पर रैली जिसके चलते सडको पर जाम भी लग गया है | अपनी जाति को आरक्षण देने को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है इनकी मांग है की उनकी जाति को भी 35 % दिया जाए ।जिसको लेकर नॉएडा के सेक्टर-33 प्रकाश हॉस्पिटल के पास आज सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग इकठ्ठा हुए और वहां से एक कार रैली का आयोजन किया। वही क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि सभी लोग आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हम लोग की मांग है कि 35% आरक्षण हमारे समाज के लोगो को भी मिलना चाहिए। हमारे बच्चे को शिक्षा में भी 35% आरक्षण मिलना चाहिए। वही राजनीति में भी हमारी मांग है की आरक्षण मिलना चाहिए। अगर मांगो को पूरा नही किया गया था तो सांकेतिक कार रैली निकल कर विरोध किया जा रहा है, आगे और भी उग्र विरोध किया जायेगा । रैली के चलते सडको पर काफी लम्बा जाम भी लग गया जिसके चलते लोग भी खासे परेशान रहे |
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=PPysslozYK8&w=420&h=315]