नोएडा थाना फेस 2 इलाके में एक व्यपारी को बदमाशो ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया @SSPNOIDA

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के गांव ककराला के पास दिल्ली से  प्लाट देखने आये एक युवक को एक मोटर साईकिल पर सवार हथियारबंद दो बदमाशो ने युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया हत्या का कारण पुरानी रंजिश का बताया गया है दिल्ली के तुर्कमान गेट का रहने वाला एहमद शहीद 45 वर्षीय आज नॉएडा के फेस-टू इलाके में गांव ककराला में अपने प्लाट को दिखाने के लिया आया था जैसे वो प्लांट के पास पहुँच उसी दौरान पुस्ते के पास सुनसान सड़क पर घात लगाये बैठे दो बदमाशो ने उस पर अंधाधुंध गोलिया चलाई युवक को चार गोली लगना बताया गया है जब तक उसे अस्पताल लाया गया तब तक युवक ने दम तोड़ दिया युवक की सात बहने है और युवक घर का एकला लड़का था परिजनों की माने तो दिल्ली के रहने वाले दानिश और औयुब पर हत्या करने का आरोप लगाया है

vlcsnap-2016-04-28-17h30m01s086

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=J1bifSU7fBA&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.