ग्रेटर नॉएडा के गुर्जर शोध संस्थान में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोत्तरी व अन्य मुददो पर शहर के समस्त सामाजिक संगढ़नो की बैठक आयोजित हुई।
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा के गुर्जर शोध संस्थान में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोत्तरी व अन्य मुददो पर शहर के समस्त सामाजिक संगढ़नो की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश गांधी जी ने की तथा बैढक का संचालन फेडरेशन के माहसचिव दीपक भाटी ने किया बैढक में क्राइम फ्री इंडिया फ़ोर्स के अध्यक्ष अमित पहलवान ने कहा की किसी भी मुद्दे में सभी संगढ़नो को एक साथ होकर आर पार की लड़ाई लड़नी होगी और ज्यादा से ज्यादा सेक्टर के निवाशियों को इस मुहीम से जोड़ना होगा। इसी क्रम को अगे बढ़ाते हुये महिला समिति उत्थान समिति की अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने कहा की इस मुद्दे में सभी अभिवावक को एक साथ आगे आना चाहिये और स्कूलों पर धरना प्रदर्शन करना चाहिये , बार एसोसियेसन के सचिव मनोज भाटी ने कहा की जो स्कूल मानक के अनुरूप नहीं चल रहे हैं उनके खिलाफ लीज डीड निरस्त करने की कार्यवाही प्राधिकरण को करनी चाहिये, गोल्डन फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंदर टाइगर एडवोकेट ने बताया कि सभी संगढ़न एक साथ मिल कर 2 मई को 9:30 बजे मोअजर बियर गोल चक्कर के सामने से जिलाधिकारी कार्यालय तक स्कूलों की मनमानी के विरोध में पैदल मार्च निकालेंगे