एसएसपी ऑफिस में काफी मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती डीआईजी लक्ष्मी सिंह
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस ऑफिस में आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि कोर्ट में किसी भी बड़े गैंग के सरगना की पेशी हो तो उससे मिलने कोई भी आता है तो पुलिस उसे तुरन्त गिरफ्तार करे। जिससे पेशी के समय गैंग के लोगो को कोई मैसेज न मिल सके। आज पुलिस उप-महानिरिक्षक मेरठ रेंज, श्रीमती लष्मी सिंह द्वारा जिला गौतमबुद्धनगर में पुलिस लाइन्स, पुलिस ऑफिस एवं थाना सूरजपुर का वार्षिक निरक्षण किया गया. निरक्षण का आरम्भ पुलिस लाइन्स में परेड के साथ हुआ जिसमे ट्रैफिक पुलिस की टोली को सर्वश्रेष्ठ टोली पाया गया जिसे 2100 रूपए का इनाम भी महोदया द्वारा घोषित किया गया जबकि RRF की टोली को 2000 का इनाम दिया गया. परेड ग्राउंड में ही हाल में ही ख़रीदे गए ड्रोन्स का वास्तविक निरक्षण भी किया गया. इसके उपरांत पुलिस लाइन्स में स्तिथ बैरक्स, ghariya लाइन्स, परिवहन शाखा एवं क्वार्टरगार्ड का निरक्षण भी महोदया द्वारा किया गया.तद्पश्चात पुलिस ऑफिस में स्तिथ प्रधान लिपिक शाखा, एकाउंट्स ब्रांच, कंट्रोल रूम एवं अन्य शाखाओं का निरक्षण किया गया. अंत में थाना सूरजपुर का निरक्षण महोदया द्वारा किया गया और थाने पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए एवं उनकी समस्यायें सुनी गयी. थाने के निरिक्षण में महोदया द्वारा मालखाना मोहर्रिर एवं गार्ड कमांडर को उनके उच्च कोटि के कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया.
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.