Bhartiya Kisan Union protested at sector 39 police station over car theft.
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने आज सेक्टर 39 थाने में धरना दिया और पुलिस के खिलाफ थाने में ही जमकर नारेबाजी की, बीकेयू के कार्यकर्ताओ का कहना है कि नोएडा पुलिस पूरी तरह से फेल है वो क्राइम पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है, जिससे नाराज होकर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थाना सेक्टर 39 पहुंच गये और पुलिस पर सवाल उठाए,वहीं किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ का कहना है कि उनकी सफारी आगाह पुर गाडी चोरी हो गई थी, जिसके बाद पीडि़त ने चोरों को पकड कर पुलिस को सोप दिया जिसमें बकायदा मुकदमा दर्ज भी हुआ था लेकिन पुलिस अब उल्टा उन्ही पर समझौते का दबाव बना रही है, किया अब पुलिस का ये काम रह गया है कि वो कार्रवाई करने के बजाए समझौता कराने का काम कर रही है, अगर पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जायेगा
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=q-huFzpg-tk&w=420&h=315]