GAUR CITY HOME BUYERS PROTESTED AS STADIUM FACILITY BEING WITHDRAWN
NOIDA ROHIT SHARMA
बिल्डरों द्वारा बायर्स के साथ मनमानी और अनाप शनाप चार्जेज वसूलने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है कुछ ऐसा ही हो रहा है ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बने गौर सिटी का जहाँ के रहने वाले लगो पहले से ही बिल्डर द्वारा अनाप शनाप चार्जेज वसूल रहा है वहीँ अब सोसायटी में बने हुए स्टेडियम को लेकर भी बिल्डर लोगो से चार्ज वसूल रहा है जबकि घरो की बिक्री के वक्त स्टेडियम को दिखा कर बताया गया था की यह यहाँ रहने वालो के लिए है जिसके बाद गौर सिटी के सैकड़ो बायर्स ने आज बिल्डर की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया | गौर सिटी में रहने वाले ये लोग बिल्डर के मनमानी के चलते सडको पर पर्दर्शन करने को मजबूर है क्यों पहले से बिल्डर मेंतिनेस चार्ज के नाम पर लोगो से एक्ट्रा पेसे वसूल रहा है वहीँ अब सोसायटी में बने स्टेडियम को लेकर भी बिल्डर ने चार्ज लगा दिया है और बिना चार्ज दिए आप सोसायटी के स्टेडियम में घुस भी नहीं सकते है लोगो का कहना है की जब उन्होंने से यहाँ घर लिया था तो बिल्डर द्वारा इसे सोसायटी के लोगो के लिए ही बताया था लेकिन अब बिल्डर इसके नाम पर भी पैसे की डिमांड कर रहा है
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=qCAH_K2UTbc&w=420&h=315]