प्रजातंत्र बचाओ मार्च’’ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दिल्ली के लिए कूच करेंगे हजारों किसान’’

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

ज्ञात रहे कि कल दिनांक 06 मई 2016 को अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में लोकतंत्र की हत्या किये जाने को लेकर जंतर-मंतर से संसद तक प्रजातंत्र बचाओ पैदल मार्च किया जायेगा। उसी को देखते हुए वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह के द्वारा विगत कई दिनों से गांव-गांव जाकर किसान और मजदूरों को दिल्ली कूच करने के लिए तैयार किया जा रहा है। भटटा-पारसौल के बाद आज ग्राम उस्मानपुर में किसानों की एक पंचायत का आयोजन मलुआ खान के आहते में हुआ, जिसमें वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को दिल्ली कूच करने के आह्वान के साथ कहा कि ’’आज देश में कृषि विकास दर ऋणात्मक एक फीसदी पर आ गयी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के हितों को नजरअंदाज कर रही है। देश में अधिक उत्पादन की वजह से प्याज का मूल्य एक रूपये प्रति किलोग्राम तक आ गया है, लेकिन यह प्याज किसानों से कम कीमत पर खरीदकर आने वाले समय में 60 रूपये किलो तक बेची जा सकती है, जिसका सीधा-सीधा लाभ अन्नदाता की बजाय उन मुनाफाखोरों को मिलेगा, जो वर्षों से किसानों का खून चूसते चले आ रहे हैं। एक समय जब देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान हुआ करता था, लेकिन आज किसान विरोधी नीतियों के चलते कृषि विकास दर ऋणात्मक और देश का किसान बर्बादी की कगार तक पहुॅच गया है। अगर समय रहते आवाज उठाकर मोदी सरकार की किसान विरोधी सोच को नही बदला गया तो आने वाले समय में इसके भयंकर परिणाम होंगे।’’ ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को आगे बताया कि ’’फांसीवादी सोच रखने वाली मोदी सरकार अपने तानाशाही पूर्ण निर्णयों के लिए जानी जा रही है, बिना सदन में बहस कराये भूमि अधिग्रहण कानून पर अध्यादेश लाकर इस सरकार ने अपनी सोच को उजागर किया और विगत दिनों उत्तराखण्ड सरकार को अलोकतंत्रीय तरीके से बर्खास्त कर, राष्ट्रपति शासन लगाकर अपनी सोच का एक और प्रमाण दिया। कल जंतर-मंतर पर देश का किसान और नौजवान इकट्ठा होगा तथा मोदी सरकार की फासीवादी सोच को, संसद मार्ग तक पैदल मार्च कर उजागर करने का प्रयास करेंगे।’’
पंचायत की अध्यक्षता श्री चंदरभान मलिक पूर्व प्रधान भट्टा परसौल ने की तथा संचालन डा0 मारफत खांन ने किया। इस मौके पर पंचायत में फज्जर नेता जी, अज्जू ठेकेदार, नूरू प्रधान जी, जमील प्रधान जी, मलुआ खांन, इस्माईल खांन एडवोकेट, गौरी खांन, खैराती खांन, आस मौहम्मद नेता जी, मुरसलीम खांन नेता जी, नेपाल सिंह, सतीश कुमार, रविन्द्र भाटी, प्रमोद श्रीवास्तव, सुरेशचंद शर्मा, मौज्जम खांन, इशाक नेता जी, अब्दुल सलमा, इन्शाद अली, डा0 शकील अहमद, फुज्जन नागर, इकराम खांन, सलीम प्रधान जी, असलम खांन, छोटे नेता जी, हाजी मस्सा, मौ0 अली मास्टर जी आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.