गलगोटिया विश्विद्यालय ने सर्वोच्च प्लसमेंट का बनाया कीर्तिमान : 90 प्रतिशत छात्रों का रेकॉर्ड प्लेसमेंट

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 8गलगोटिया विश्वविद्यालय के स़त्र 2016 में हुआ अब तक का सर्वोच्च प्लेशमेंट। विश्वविद्यालय में गत वर्ष चल रहे कैम्पस सलैक्सन (चयन प्रक्रिया) ने एक अपना ही कीत्रिमान स्थापित करते हुए 90 प्रतिशत छात्रों का रिकार्ड प्लेशमेंट कराया हैं। जबकि चयन सेसन अभी खत्म भी नही हुआ है। इस वर्ष विश्वविद्यालय के साथ 40 और नई कम्पनीयां चयन प्रक्रिया में जुड गयी है। अब तक देश विदेश की 120 से ज्यादा बडी एमएनसी कम्पनीयों ने विश्व वि0 में चयन प्रक्रिया में भाग लेकर छात्रों का चयन किया है। जिनमें प्रमुख तोर पर इंफोसिस, विप्रो टैक्नाॅलोजी, काॅगनीजैंट, टैक महिन्द्रा, हीरो मोटर काॅप, श्रीराम ट्रांस्पोर्ट, टोरेंट पावर, आईबीएम इण्डिया, एआॅन हेविट, ओएरलीकाॅन ग्राजियानो, आदि उपस्थित रही। जिनके द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को  8 लाख तथा 6 लाख का वार्षिक वेतन आॅफर किया। संख्या के आधार पर विप्रो टैक्नाॅलोजी ने 366, इंफोसिस ने 251, और काॅगनीजैंट ने 428 छात्रों का चयन किया। इस अवसर पर ध्रुव गलोटिया मुख्य कार्य पालक गलगोटिया विश्वविद्यालय ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों में वैवाहारिक कौशल का समावेश तथा वैश्विक पेशेवर तैयार कर रही है। गलगोटिया विश्वविद्यालय अपने अत्याधुनिक परिसर, सामरिक शिक्षा, अधिगम प्रक्रिया और सबसे उन्नत सुविधाओं के लिये जानी जाती रही है। विश्ववि0 का ऐसे वातावरण का उद्देश्य रहा है। जिसके द्वारा छात्रों में काॅर्पोरेट (उद्योगिक ) व्यक्तित्व पैदा किया जा सके। तथा साथ ही साथ सर्वोच्च शैक्षिक प्रणाली को सस्कत बनाने के लिए हम कर्तव्य बद्ध हैं जिससे कि अपने छात्रों को अच्छे से अच्छे व्यवसायिक अवसर प्रदान कर सके। अन्त में वीबी,बाबू वाईस चांसलर विश्वविद्यालय ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। इस दोरान रेनू लूथरा प्रो0 वाईस चांसर गलगोटियाज, मनीशा चैधरी प्लेशमेंट निर्देशक गलगोटियाज आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.