नॉएडा प्राधिकरण के गेट पर सिक्का बिल्डर के खिलाफ सेकड़ो बायर ने नारेबाजी करी

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में एक बाद एक बाद बिल्डर की लापरवाही और वादा खिलाफी के खिलाफ आये दिन निवेशक शिकायत करते और प्रदर्शन करते नजर आते है … लेकिन बिल्डर के खिलाफ नॉएडा प्राधिकरण हो या प्रदेश सरकार हो बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है … ताज़ा मामला सिक्का बिल्डर का है अगर बात करे तो नॉएडा के सेक्टर 78 , सेक्टर 143 और सेक्टर 143 बी में सिक्का कामना ग्रीन , क्रामिक ग्रीन प्रोजेक्ट का है … जहा पर आज सेकड़ो निवेशक सिक्का बिल्डर की शिकायत करने के लिए नॉएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुचे … और सिक्का बिल्डर के खिलाफ पजेशन सही समय पर ना देने के लिए प्राधिकरण में तेनात पीके अग्रवाल से मिलकर समस्या बताई ..नॉएडा प्राधिकरण के गेट पर सिक्का बिल्डर के खिलाफ नारे बाजी लगा रहे ये सभी निवेशक है जो की बिल्डर के द्वारा किये गये वादों को पूरा न होने से नाराज है … निवेशक का आरोप है की सिक्का बिल्डर के अलग अलग प्रोजेक्ट में साल 2011 में फ्लैट बुकिंग कराया था और बिल्डर ने साल 2015 में पजेसन देने का वादा भी किया था लेकिन सिक्का बिल्डर के प्रोजेक्ट का काम अभी तक 60 % ही पूरा हुआ है और करीब एक साल से जायदा लग जाएगा अभी भी प्रोजेक्ट को पूरा होने में … वही बिल्डर से मिलते है तो काम पूरा करने का आश्व्शन देता है लेकिन पूरा नही कर रहा है …. जिसको लेकर आज बिल्डर की शिकायत करने के लिए नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी पि के अग्रवाल के पास आये है और उहोने कहा है की 23 और 24 मई को सिक्का बिल्डर के प्रोजेक्ट पर दोरा किया जायेगा … और कमी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी …नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा जो सतर्कता अब बिल्डर के खिलाफ बरती जा रही है शायद ये कुछ समय पहले बरती जाती तो शायद अब निवेशको को अब सड़क पर उतरना न पड़ता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.