ग्रेटर नॉएडा के जीएसमेरी स्कूल में शुरू हुआ अन्या स्पोर्ट क्रिकेट टूनामेंट
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा के डेल्टा 3 सेक्टर की जीएसमेरी स्कूल में अन्या स्पोर्ट क्रिकेट टूनामेंट की शुरुआत हो गई आज पहला मैच
आईजेसीए नॉएडा और देवास स्पोर्ट (एम.पी.) के बीच हुआ
आईजेसीए नॉएडा ने ट्रोस जीत कर पीला बैटिंग करते हुए 20 ओवर में कुल 137 रन बना पाई और 137 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए देवास स्पोर्ट की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 121 रन बना पाई
टूनामेंट के पहले मैच में आईजेसीए नॉएडा ने देवास स्पोर्ट को हरा कर जीत दर्ज कर ली है
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.