ryan international school-CBSE Class-10th Results 10 CGPA Students – 74
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा में रायन इंटरनेशनल स्कूल 255 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे, स्कूल में 74 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए पाया, जिसमें 46 लड़कियां और 28 लड़के हैं, जिसमें राजीव भाटी,आकांक्षा सिंह,आकाश चौहान, आशू, आयुष आदि शामिल हैं। ए-1 पाने वालों में 108 बच्चे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सभी विद्यार्थियों के उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। दसवीं में डीपीएस से 298 बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 193 छात्र एवं 105 छात्राएं शामिल थी, विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। 62 विद्यार्थियों ने 10सीजीपीए प्राप्त किया। जिसमें आतिफ होंडा, ऐश्वर्या सिंह, आयुष दुग्गल, ईशा माथुर, जाह्नवी सिंह, प्रफुल गुप्ता। एस्टर पब्लिक स्कूल में 14 विद्यार्थियो को 10 सीजीपीए मिला, जिसमें रिद्धि विष्ट, सिद्धार्थ प्रसाद, दुष्यंत, गरिमा बंसल, नीरू कपूर शामिल हैं। समसारा विद्यालय के 20 छात्र व छात्राओं ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी जिसमें तीन विद्यार्थियों साक्षी पालीवाल , छाया डागर और नेत्रा गुहेर ने अच्छे अंक प्राप्त किये । स्कूल की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी
ryan international school-CBSE Class-10th Results 10 CGPA Students – 74
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.