मतगणना का कार्य आज तैयारियों के साथ आरम्भ कराये अधिकारीःडीएम।
GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMI
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर एन पी सिंह ने जनपद में सम्पन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार कराने के उद्देष्य से कलैक्टेªट के सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि मतगणना से जुडे़ समस्त अधिकारी एवं मतगणना कार्मिक निर्धारित समय पर अपने अपने गन्तव्य स्थान पर पहुॅच जाये और सभी तैयारियाॅ पूर्ण करते हुये ठीक 8 बजे मतगणना आरम्भ कराने की कार्यवाही करें।श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रषासन जनपद में मतगणना के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्षी एवं षान्तिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराने के लिये पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और जिला प्रषासन की ओर से इसके लिये सभी तैयारियाॅ कर ली गयी है। उन्होनें कहा कि मतगणना स्थल पर पुलिस फोर्स के अलावा कोई भी व्यक्ति अस्लाह लेकर प्रवेष नहीं करेगा। सभी स्थानों पर सीसी टीवी एवं वीडियों कैमरों से मतगणना स्थल की निगरानी करायी जायेगी। किसी भी क्रीमिनल इतिहास के व्यक्ति को मतगणना एजेन्ट नहीं बनाया जायेगा। यदि कही पर ऐसा संज्ञान में आये तो सम्बन्धित उप जिला अधिकारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुये उसके स्थान पर दूसरा एजेन्ट नियुक्त करने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देष दिये कि मतगणना के उपरान्त कोई भी विजयी प्रत्याषी के द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा यदि किसी के द्वारा ऐसा किया जाना संज्ञान में आता है तो पुलिस एवं प्रषासन के अधिकारी तत्काल एक्षन लेगंे और कठोर कार्यवाही करेगें। उन्होनंे कहा कि मतगणना स्थल के आस-पास प्रत्याषियों या उनके समर्थकों की गाड़ियों का जमावाड़ा नहीं होगा और सभी गाड़ियों की गहनता के साथ पुलिस द्वारा तलाषी की जायेगी यदि किसी वाहन में किसी प्रकार का अस्लाह या षस्त्र पाया जाता है तो उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही कर रिर्पोट दर्ज की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतगणना कार्मिकों के द्वारा जो खान-पान की व्यवस्था मौके पर की जा रही है उसे तैयार होने से पूर्व उसमें प्रयोग होने वाली समग्री की गहनता के साथ जाॅच खाद्य अधिकारियों द्वारा की जाये और समस्त तैयार की गयी खाद्य सामग्री में षुद्धता का विषेष ध्यान रखा जाये। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कार्मिक पूर्ण ईमानदारी एवं पारदर्षी होकर अपने कार्य को करेगें और उनका यह कार्य पूर्ण रूप से प्रदर्षित भी होना चाहिये। उन्होनंे इस अवसर पर यह भी जानकारी दी कि विसरख ब्लाक की मतगणना कार्य के लिये 4 टेबिल, दादरी 20 दनकौर 23 एवं जेवर में मतगणना स्थल पर 28 टेबिल लगाकर मतगणना कार्य कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी माखन लाल गुप्ता एवं अपर जिलाधिकरी प्र0 कुमार विनीत द्वारा सभी आरओ एवं एआरओ को मतगणना कार्य आयोग के दिषा निर्देषानुसार कराने की विस्तार से जानकारी दी गयी और उनके द्वारा क्या-क्या कार्यवाही समय समय पर की जानी है उसके बारे में भी विस्तार से बताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरण एस द्वारा बताया गया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। समर्थकों की गाड़ियों की गहनता के साथ सघन चैकिंग की जायेगी और किसी प्रकार का विजयी जुलूस नहीं निकालने दिया जायेगा