उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ग्रेटर नॉएडा के डान्स खिलाड़ी
GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMI चण्डीगढ़ में दिनांक 10,11,12 जून 2016 को ऑल इण्डिया डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन “डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया” के माध्यम से किया जा रहा है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह जोहल के अनुसार देश भर के लगभग सभी राज्य ग्रूप डान्स में भागीदारी कर रहे है ।यहाँ विजेता खिलाड़ियों को इंडोनेशिया और नेपाल में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016 के लिए चयनित किया जाएगा । डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने जनवरी से अब तक मेरठ मंडल , मुरादाबाद मंडल , आगरा मंडल में डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया , प्रतियोगिता में सभी विजेता डान्स खिलाड़ियों को ऑल इंडिया डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016 में भागीदारी का मौक़ा मिला है ।ग्रूप डान्स प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश से 9 ग्रूप डान्स ने विजेता लिस्ट में अपना स्थान क़ायम किया जिसमें से सबसे ज़्यादा पसंदीदा और सबसे ज़्यादा नम्बर ग्रूप डान्स में ग्रेटर नॉएडा ग्रूप का रहा ।साथ ही ऑल इंडिया डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए समयानुसार सबसे पहले आवेदन भी ग्रेटर नॉएडा ने भरा जिसके आधार पर ग्रेटर नॉएडा के 7 डान्स खिलाड़ी ग्रूप डान्स के माध्यम से उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । सभी को 29 मई को चयनित प्रमाण पत्र प्राप्त हो गए है ।ये सभी रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में बीटा 2 स्थित ब्लूमिंग फ़्लावर प्ले स्कूल में अभ्यास कर रहे है ।
ग्रूप डान्स खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है