नोएडा पुलिस के खिलाफ कशिश रावत के परिजनों ने रोड को किया जाम

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के सेक्टर 22 से ग़ायब हुई 4 साल की कशिश रावत का अभी तक कोई भी सुराग नही लग पाया है जिससे नाराज परिजनों नॉएडा पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए आज नॉएडा के सेक्टर 12 22 पुलिस चोकी के सामने जाम लगाया और नॉएडा पुलिस के अधिकारियो के द्वारा अभी तक की कार्यवाही पर सवाल खड़ा करते हु कहा की नॉएडा पुलिस ने करीब 22 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग कशिश रावत के बारे में नही जुटा पायी है …. वही कशिश के परिजनों का आरोप है की नॉएडा पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है जिसके चलते कोई सुराग नही लग पा रहा है … जिसके चलते आज जाम लगाया गया है और नॉएडा पुलिस ने जो भी कार्यवाही की है हम उससे संतुष्ट नही है नॉएडा पुलिस के उपर सही से कार्यवाही न करने का आरोप अब से पहले भी कई बार लग चुके है लेकिन नॉएडा पुलिस हर मामले में लिपा पोती करती हुई नजर आती है आप को बता दे नॉएडा के सेक्टर 22 से 12 मई की शाम को घर के बाहर से खेलती हुई 4 साल की कशिश रावत अचानक से ग़ायब हो जाती है जिसके बाद कशिश के परिजन कशिश को हर जगह तलाश करते है लेकिन कशिश नही मिलती है जिसके बाद नॉएडा पुलिस पिछले 20 दिन से कशिश को ढूढने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक नॉएडा पुलिस को सुराग नही लग पाया है वही परिजनों का आरोप है की नॉएडा पुलिस 20 दिनों में अभी तक कोई भी सुराग नही लगा पायी है ….परिजनों का ये भी कहना है की नॉएडा पुलिस सही से कार्यवाही नही कर रही है और नॉएडा पुलिस के उपर से विश्वास खत्म हो गया है …. प्रदेश सरकार भले ही ग़ायब हुए बच्चो को ढूढने के लिए तमाम हेल्प लाइन नंबर और योजना लायी गयी है लेकिन लगातार बड रहे मिस्सिंग चाइल्ड के ग्राफ उत्तर प्रदेश में बढ़ते जा रहे है …

Leave A Reply

Your email address will not be published.