स्टांप वेंडर से हुई 13.13 लाख रुपये की लूट का एंटी एक्सटोरसशन सैल की टीम ने किया खुलासा
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
एंटी एक्सटोरसशन सैल को मिली पहली सफलता,13 लाख की लूट का किया खुलासा ग्रेटर नोएडा के जेवर एरिया में स्टांप वेंडर से हुई 13.13 लाख रुपये की लूट साथी ने ही रची थी लूट की साजिश आज एंटी एक्सटोरसशन सैल की टीम ने सर्विलांस की मदद से 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार।बदमाशों से 2.60 लाख रुपये किये बरामद । लूट की रकम से 2 बदमाशों ने मिलकर एक आल्टो कार खरीदी है । पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 तमंचे, कारतूस और दो बाइक भी बरामद की हैं।एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि एंटी एक्सटोरसशन सैल को यह पहली सफलता मिली है। 6 जून को एंटी एक्सटोरसशन सैल के इंचार्ज अजय कुमार शर्मा और उनकी टीम ने 25 मई को दिन दहाड़े जेवर टोल प्लाजा के पास स्टांप वेंडर जय प्रकाश निवासी जेवर से हुई 13.13 लाख रुपये की लूट की थी । आज एंटी एक्सटोरसशन सैल की टीम ने जेवर एरिया के मकसदपुर रबूपुरा से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मनोज पुत्र रामवीर, ब्रह्मदत्त उर्फ बॉबी पुत्र सतपाल निवासी ककोड़ और नीरज शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी रबूपुरा को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि बैग में सिर्फ 7 लाख रुपये ही थे, जिसे 7 लोगो में बांट लिया था । अभी 3 आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।