जिला कांग्रेस कमेटी,नोएडा के द्वारा आगामी 15 जून को होने वाले प्रदर्शन व अन्य मांगों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एन पी सिंह ने आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।

Galgotias Ad

Noida Saurabh Shrivastava
जिला कांग्रेस कमेटी, गौतमबुद्धनगर एवं महानगर कांग्रेस कमेटी, नोएडा के द्वारा आगामी 15 जून को होने वाले प्रदर्शन व अन्य मांगों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एन पी सिंह ने आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। कांग्रेस कमेटी के प्रतिनधि मंडल ने जिलाधिकारी से बताया कि उनके कार्यकर्ताओं को मुकदमों का डर दिखा कर भाजपा द्वारा प्रशासन की मदद लेकर डराया जारहा है जिससे कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की आवाज न उठा सकें और जनता महगाई के बोझ तले ऐसे ही दबी रहे। महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने जिलाधिकारी से नोएडा में 10 से लेकर 15 घंटे बिजली गायब रहने की शिकायत की तथा मांग कि की नोएडा के लोगों को इस बिजली कटौती से जल्द निजात दिलाई जाए। मुकेश यादव ने विलेज वेलफेयर एसोसियसन बनाने की मांग भी की जिससे की ग्रामीण लोग अपने गाँवों का विकास शहर की तरह करा सकें। उन्होंने अथॉरिटी द्वारा बढ़ाये गये सर्किल रेट को वापस लेने के लिए भी आग्रह किया। जिलाधिकारी महोदय ने कांग्रेस प्रतिनिधि मण्ड़ल को उचित कार्यवाही का आस्वासन दिया। जिलाधिकरी से आस्वासन मिलने के बाद जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागर ने आगामी 15 जून को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया। आज के प्रतिनधि मंडल में शामिल अन्य लोगों में प्रदेश संगठन सचिव राजेन्द्र अवाना, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पवन शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश अवाना, वरिष्ठ नेता रमेशचन्द्र तुगलपुरिया, फोनरवा के अध्यक्ष ठाकुर एन पी सिंह, रमेशचंद्र शर्मा, पश्चिम उत्तरप्रदेश के जोनल प्रवक्ता तरुण भारद्वाज, सेवादल अध्यक्ष अशोक पंडित, महासचिव सतेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल चेयरमैन लियाकत चौधरी व सोशल मीडिया उपाध्यक्ष यतेंद्र शर्मा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.