SURENDRA NAGAR RS MP TO BE WELCOMED IN GAUTAM BUDH NAGAR
कल आएंगे सुरेन्द्र नागर, जगह जगह होगा स्वागत
ग्रेटर नोएडा:
राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए सपा नेता सुरेंद्र नागर बुधवार सुबह 10 बजे डीएनडी से होते हुए आएंगे नोएडा ग्रेटर नोएडा। दनकौर सिकंदराबाद से होते हुए पहुंचेंगे गुलावठी। रास्ते में अट्टा पीर, सेक्टर 37 , आगाहपुर व बरौला में प्रमुख अशोक चौधरी के नेतृत्व में होगा स्वागत। इसके अलावा भंगेल, कुलेसरा, हबीबपुर-सुथियाना में रामनिवास भाटी के नेतृत्व में होगा स्वागत। सूरजपुर व् जगत फार्म में होगा सुरेंद्र नगर का जोरदार स्वागत। जगत फार्म में वरिष्ठ सपा नेता राजकुमार भाटी, सरदार मंजीत सिंह, सतवीर गुर्जर व् हरेन्द्र भाटी के नेतृत्व में होगा स्वागत। इसके बाद सिकन्द्राबाद होते हुए गुलावठी चले जायेंगे सुरेंद्र नागर
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.