डीएसबी फाउंडेशन द्वारा गुर्जर संस्थान मे योग करते लोग
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI अाज गुर्जर संस्थान मे डीएसबी फाउंडेशन द्वारा योग का अयोजन किया गया। एस अवसर पऱ योगाचार्य डॉक्टर राजेश पंवार ने कहा कि मनुष्यों को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी हे। योग करने से तन मऩ स्वस्थ रहता हे । योगाचार्या नूतन ने बताया कि हमें गर्व हें कि योग ने फिर एक बार हमें पुरे विश्व का गुरु बना दिया हे और सूर्य नमस्कार कि क्रिया सम्पन्य करायी। और धीरेन्द्र सिंह ने योग को मानक कल्याण का साधन बताया। और वीरेन्द्र डाढा ने कहा की योग विश्व धरोहर हे। साथ ही राजकुमार भाटी ने कहा कि स्कूल से लेकर विश्वविधालय में योग करना अनिवार्य है। और डीएसबी फाउंडेशनके चेयरमेन अंकुर भाटी ने योग के बाल पर महत्व दिया और महासचिव रूचि भाटी ने योग को नियमित जीवन में अपनाने कि सलाह दी.इस मोके पर हर्षिल गोयल ,अलोक कुमार ,अरुण ,सौरभ ,बिजेंद्र आर्या, मांगेराम आर्य ,रामवीर तंवर ,उदयवीर भाटी ,सतीश नागर ,अंशु चौधरी , संतोष भाटी ,आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।