एक्सप्रेसवे पर तेज गति से अा रहा कंटेनर बिजली के खम्बे से टकराया
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI अाज शुबह नोयडा ग्रेटर नोयडा एक्सप्रेसवे पर परिचौक की तरफ अा रहे तेज गति कंटेनर इंडिया एक्सपो मार्ट के सामने एक्सप्रेसवे पर बिजली के पॉल से जा टकरा गया । मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर ड्राइवर का कहना ही कि पीछे से अा रहे डम्फर ने साइट दवा दी ओर कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण कंटेनर बिजली के खंबे मे जा टकराया।ओर बताया की हौंडा कम्पनी मे लोडिंग के लिए जा रहा था। इस हादसे से कोई अनहोनी नही हुई