नोएडा सेक्टर 27 स्थित कैंप कार्यालय पर उद्योग बंधुओं की मीटिंग लेते डीएम एनपी सिंह

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नौएडा में हुई जिला उद्योग बन्धु की बैठक में श्री एन0 पी0 सिंह, जिलाधिकारी जिला गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व मंे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा उद्यमियों की निम्न समस्या रखी । समस्याः-ई-57, सैक्टर-63, नौएडा के समीप प्राधिकरण के खाली पड़े पार्किग स्थल पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा अवैध रूप से मंदिर बनाकर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा हैं । अतः महोदय से अनुरोध है कि उक्त स्थल पर बने अवैध मंदिर को तुड़वाया जाए । साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए ये भविष्य में इस स्थान पर मंदिर का निमार्ण न कराया जा सके । समाधानः-  जिलाधिकारी महोदय ने विशेष कार्याधिकारी, नौएडा प्राधिकरण को निर्देश दिए कि उक्त स्थल का मौका मुआवना कर अपनी रिर्पोट दे ताकि तदानुसार कार्यवाही की जा सके । श्री नवीन कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में भी प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जे को हटवा दिया गया था । तथा पुनः जाॅच कर कार्यवाही की जाएगी । समस्याः- औद्यौगिक क्षेत्र सैक्टर-67 में झुग्गीयों का बहुत तेजी से निर्माण हो रहा है। जिनसे अपराधिक गतिविधियाँ और चोरी-चकारी की घटनाँए तेजी से बढ़ रही है। इन झुिग्गयों में असमाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता है और ये लोग सड़क पर ही गन्दगी फैलाते रहते है । अतः हमारा अनुरोध है कि इन झुग्गियों को यहाॅ से हटवाया जाए तथा ऐसी व्यवस्था की जाए कि पुनः झुग्गियों आदि द्वारा अतिक्रमण न किया जा सके । समाधानः-इस पर जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस अधीक्षक महोदय से उपरोक्त स्थल का निरीक्षण कर यथास्थिति से अवगत कराये, ताकि उचित कार्यवाही की जा सके ।

24nod-28-KK

Leave A Reply

Your email address will not be published.