CONTRACT EMPLOYEES OF NOIDA POWER DEPARTMENT PROTESTED AGAINST ENGAGEMENT OF CONTRACTORS
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा के सेक्टर 16 बिजली दफ्तर पर एक बार फिर बिजली विभाग में सविंदा पर तैनात कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर आवाज उठाई है। … आपको बता दे की गौतम बुध नगर में बिजली विभाग में काम करने वाले सविंदा कर्मियों ने वेतन बढ़ाने को लेकर और ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए आज धरना प्रदशन किया। … इस प्रदशन में जिला के सभी सविंदा कर्मियों ने एक साथ मिलकर आवाज बुलंद की और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। … सविंदा कर्मियों का आरोप है की जिले में करीब 900 सविंदा कर्मी है जो की ठेकेदार के अधीन में काम करते है। .. ठेकेदार के द्वारा सैलरी समय पर नहीं दी जाती है। .. और जितनी भी सैलरी मिलती है उससे घर नहीं चलता है। ठेकेदार की मनमानी के चलते काम करना बहुत मुस्किल हो रहा है । … हम लोगो की मांग है की ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाना चाहये। … वही हम लोगो को मूल भूत सुविधाएं जो नहीं मिल रही है वो मिलनी चाहए। … वही हम लोगो का वेतन करीब 18 हजार रुपये होना चाहए। … अगर मांगे पूरी नहीं होती है आगे विशाल प्रदशन किया जायेगा। …
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SLUvii0YOCk&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.