बिसह्डा कांड में 14 को होगी सुनवाई
Saurabh Shrivastava Tennews
बिसह्डा के गोकशी मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की याचिका पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सोमवार को बहस हुई |
कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रखते हुए आने वाली 14 जुलाई की डेट देदी है | 14 जुलाई को उम्मीद की जा रही है की कोर्ट अपना फैसला सुना देगी बिसाहड़ा निवासी सूरजपाल की याचिका पर सोमवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमे बिसाहड़ा निवासी सूरजपाल ने इखलाक की फैमिली के खिलाफ गोकशी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी | सूरजपाल के वकील राजीव त्यागी ने बताया की गोकशी से सम्बंधित सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की रूलिंग से संबंधित डॉक्यूमेंट कोर्ट में दे दिया है । उन्होंने रूलिंग को लेकर अपना पक्ष रखा। इसमें कहा गया है कि यूपी में गोकशी अपराध है। इसके आधार पर उन्होंने
कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि वह जारचा पुलिस को इखलाक की फैमिली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिए।
बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और फैसला सुनाने के लिए 14 जुलाई की तारीख लगा दी