BSP PARTY WORKERS PROTESTED IN NOIDA OVER OUTBURST OF BJP LEADER AGAINST MAYAWATI
NOIDA ROHIT SHARMA
बसपा की सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर बसपा के कार्यकर्ताओं ने नोएडा के छिजारसी में बीजेपी के नेता दयाशंकर सिंह का पुतला फूंका और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर साथ ही गुजरात में दलित पर हुए अत्याचार को लेकर सरकार को जैमकर कोसा| बसपा की सुप्रीमो मायावती पर की गयी अभद्र टिप्पणी पर बीजेपी नेता दयाशंकर का नोएडा के छिजारसी में बसपा के समर्थकों ने पुतला फूंककर जलते हुए पुतले पर जमकर लाठियां बरसाई, बीजेपी के खिलाप जमकर नारेबाजी की। साथ ही दयाशंकर को जेल भेजने की भी मांग की। और तीन साल पहले वाले अच्छे दिन लौटाने को कहा। गुजरात में हो रहे दलितों पर अत्याचार और साथ ही दयाशंकर द्वारा दिये गये बयानो को लेकर दलित समाज काफी गुस्सा में है। गुजरात सरकार को गिराने के साथ ही दयाशंकर को जेल भेजने की मांग की और बताया अगर ऐसा न हुआ तो 24 तारीक को भारी संख्या में जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगें।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SD8k4kPkCPs&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.