सूरजपुर कस्बे के लोग कलेक्ट्रेट में एनपीसीएल के विरोध में करते धरना प्रदर्शन

Galgotias Ad

  GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI सूरजपुर कस्बे के लोग कलेक्ट्रेट में एनपीसीएल के विरोध में करते धरना प्रदर्शन 

सूरजपुर कलैक्ट्रेट में भृष्ट नोएडा पावर कम्पनी के विरोध में व छच्ब्स् का लाईसैन्स निरस्त कराने के लिये सूरजपुर ग्रामवासियों जन अधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष ओमवीर बैसला के नेतृत्व में धरना प्रदर्षन करके उपजिलाधिकारी श्री सुभाष चन्द यादव को 15 सूत्रीय 60 पेज का सबूत सहित ज्ञापन दिया वही दूसरी ओर सी0ओ0 ग्रेटर नोएडा के नाम का 12 सूत्रीय मूलभूत सुविधायें उपलब्द कराये जाने हेतु का ज्ञापन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री जर्नाधन जी को दिया और दोनो ही ज्ञापनो पर 15 दिनो के अन्दर कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो अनिष्चित कालीन धरना दिया जायेगा । ओमवीर बैसला ने बताया कि एनपीसीएल किस प्रकार से लोगो को लूट रही है।  बिन्दू वार पोल खोली सबूत 60 पेज बिल के है जो ज्ञापन के साथ संलग्न किये है जिन्में भृष्टाचार को हाई लाईट करके दिखाया है और कहा कि अब हम क्षेत्र को लुटने नही देगें।चल रहे धरने में वरिष्ट भाजपा नेता तेजा गुर्जर ने समिति को समर्थन देते हुऐ कहा की ये भ्रष्ट छच्ब्स् केवल सूरजपुर वासियों को नही बल्कि पूरे क्षेत्र को लूट रही है और यह सब षासन प्रषासन प्राधिकरण की मिलि भगत से चल रहा वर्ना छच्ब्स् की क्या औकात कि वह किसी को लूटे आगामी समय में एक बडा आन्दोलन क्षेत्रिय पर किया जाये । धरने में वरिष्ट भाजपा नेता मास्टर करतार सिंह नागर व विजय नागर जनहित मोर्चा के जिला संयोजक राजे कसाना किसान संर्घष समिति के अध्यक्ष ने समर्थन दिया । पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अतुल षर्मा ने कहा अगर हमारे जनप्रतिनिधि सही होते या हमने विधायक व सांसद सही चुने होते तो ये भृष्टाचार का खेल नही होता पुूर्व जिला मन्त्री कपिल गुर्जर कहा कि मैं आपसे कहता हूॅ कि हमें सांसद व विधायक से पूछना नही चाहिऐ कि आखिर ये क्षेत्र के लोगों की समस्याओ का समाधान क्यो नही कराते ।सत्यपाल षर्मा महासचिव ने संचालन किया और जगदीष भाटी जमाल खाॅ , अनिल कपासिया रुपेष चैधरी भगवत प्रषाद षास्त्री ,अज्जू भाटीर सुभाष जाटव लक्ष्मण सिंघल आदि ने सम्बोधित इस मौके पर सुनील सोनिक बीरबल षर्मा बीरपाल भगत जी बिनोद भाटी सतपाल आर्य भगत सिंह आर्य ब्रिजेष षर्मा महेन्द्र बाल्मिमि सुभास राजेष विजय गुल्लूषर्मा भीम खारी किया वीरपाल पाल राजवीर षर्मा मूलचन्द आर्य पवन टेलर्स विषाल गोयल आदि मौके पर मौजूद रहे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.