कौशल्या वल्र्ड स्कूल मे देशभक्ति के रंग पर्यावरण सरक्षण के संग स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

Saurabh Shrivastava Tennews

IMG_1313

कौशल्या वल्र्ड स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत

किए गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमीत कुमार ;सिटी मजीस्टे्रटद्ध तथा श्री विनोद

बतूरा ;मेम्बर ऑफ़ स्कूल मैनेजिंग कमीटी थे।सर्व प्रथम विद्यालय की चेयरपरसन श्रीमती कुशल

सिंह ने अभिभावकों का स्वागत किया तथा उनकी उपस्थिति पर प्रसन्नता जताई ।इसके

उपरांत कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह , डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता

मिश्रा, उपप्रधानाचार्या श्रीमती लीजा़ राय, मुख्य अतिथि श्री अमीत कुमार श्री विनोद बतूरा तथा

समस्त कौशल्या परिवार ने मिलकर कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलित करके किया।

सीनियर वर्ग के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए देश के वीर जवानों,

शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान तथा देश के लिए किए गए उनके त्याग को भाषणों एवं

कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया।तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने नौनिहालो ने’नन्हा-मुन्ना राही हूँ,

देश का सिपाही हॅूं’, नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।क्रमानुसार कक्षा एक से पांच

तक के छात्रों ने ’ ऐ वतन, ऐ वतन हमको तेरी कसम ’ देशभक्तिगीत तथा ’देश मेरा

रंगीला’ नृत्य प्रस्तुत करके अभिभावकों को भावविभोर कर दिया । कहीं देशभक्ति के गीत

संगीत की स्वर लहरें गूंज रही थी तो कहीं वीरता और उत्साह का वातावरण था। अपन े

बच्चों को अभिनय करते हुए देखकर अभिभावक फूले न समाए।

सीनियर वर्ग क े छात्रों ने जहाॅं एक ओर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य एवं गायन प्रस्तुत

करके सभी को भावविभोर किया,वहीं दूसरी ओर अनेक सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्यों पर

आधारित नाटकों तथा नुक्कड नाटकों का मंचन किया। जिनम ें जल संरक्षण, मृदा संरक्षण,वन

संरक्षण,वायु संरक्षण आदि विषय शामिल थे।जन जागृति पर आधारित इन कार्यक्रमों को

प्रस्त ुत करते हुए जहाॅं एक ओर छात्रों म ें अनोखा उत्साह दृष्टिगोचर हुआ वहीं दूसरी ओर

अभिभावक भी अत्यधिक आनंदित हुए।

कार्यक्रम क े अंत में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने अभिभावकों को उनकी

बहुम ूल्य उपस्थिति क े लिए धन्यवाद दिया। इस प्रकार देशप्रेम सद्भावना एव ं हर्षोल्लास क े

बीच कार्यक्रम संपन्न हुए।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.