यमुना एक्सप्रेसवे पर ओंवर स्पीड वाहन चलाने वालो पर होगी सख्ती,खुले अवैध ढाबों को कराया जायेगा बंद
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI यमुना एक्सप्रेसवे पर ओंवर स्पीड वाहन चलाने वालो पर होगी सख्ती तेज रफ़्तार में चलाने बाले चालको पर अब होगी सख्त कार्यवाही। ऐसे वाहनों का डेटा 10 मिनट में पुलिस के पास पहुंच जाएगा और पुलिस उनका चालान काट देगी। यमुना अथॉरिटी के एसीईओ ने यमुना एक्सप्रेसवे आँपरेट करने वाली “जेपी कंपनी और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर ओबर स्पीड वाहनो के चालान काटने,दुर्घटना में कमी लाने के लिए टोल प्लाजा पर हर महीने वर्कशॉप करने और एक्सप्रेसवे पर खुले अवैध ढाबों को बंद कराने के निदेश दिए है यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड ड्राइविंग और सडक किनारे वाहन रोककर फोटो करना आम है । यही अकारण है कि एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाएं होती रहती है । इसके साथ ही एक्सप्रेसवे पर क्राइम भी बढ़ गया है। इससे चिंतित यमुना अथॉरिटी के एसीईओ अमरनाथ उपाध्याय ने गौतमबुद्धनगर , मथुरा और आगरा के पुलिस अधिकारियों, ट्रैफिक पुलिस और जेपी ग्रुप के अधिकारियों के साथ मीटिंग कि । एसीइंओं ने बताया कि तीनों जिलों की पुलिस व जेपी का काँमन बट्सऐप ग्रुप बना हैँ। कंपनी अधिकारियों के यह निदेश दिया गया है कि वे हर 10 मिनट में ओबरस्पीड वाहनों के लिस्ट ग्रुप पर अपडेट करे ,ताकि आगे पुलिस ऐसे वाहनो को रोककर चालान काट सके। अगर कोई यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहन खड़ा करता है तो उसके खिलाफ भी पुलिस को एक्शन लेने के निदेश दिए गए है । ऐसी सूचना मिली है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर अवैध रूप से कई ढाबे खुल गए है । इन के बंद कराने के लिए कंपनी और पुलिस के निदेश दिए गए है एसीईओ ने बताया कि दुर्घटना में कमी लाने के लिए हर महीने टोल प्लाजा पर वर्कशाप कर लोगों को जागरूक किया जायेगा ।