सिरसा गाँव के पास पैरीफेरल एक्सप्रेसवे की साईट पर डंपर ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला मोके पर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा थाना एरिया के सिरसा गाँव के पास पैरीफेरल एक्सप्रेसवे की साईट पर डंपर ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचला मोके पर मौत।मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतबीर सिक्योरटी गार्ड की डयूटी करने रोज की तरह ड्यूटी कर रहा था की तभी इस निर्माण धिन रोड पर कार्य में लगे डम्फर तेज गति से आता दिखाई दिया लेकिन जबतक सतवीर कुछ समझ पाता उससे पहले ही तेज रफ़्तार डम्फर ने सतवीर को कुचल दिया। ग्रामीणों ने किया हंगामा ग्रेटर नोएडा थाना एरिया के सिरसा गाव में स्थित फेरिफेरल एक्सप्रेसवे के निर्माण पर डम्पर टक्कर लगने से एक सिक्योरटी गार्ड की मोके पर ही मौत हो गयी हादसे की सुचना मिलते ही सेकड़ो ग्रामीण मोके पर पहुच गए और शव को कब्जे में लेकर काम रोककर हंगामा किया सुचना मिलने पर पुलिस भी मोके पर पहुच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिस की लेकिन ग्रामीणों ने गुस्से के आगे शव को नही उठा सकी ग्रामीणों का कहना था की जबतक कम्पनी म्रतक के परिवार को उचित मुआवजा नही देती है वह शव को उठने नही देगे वही पुलिस के अधिकारियो ने ग्रामीणों को शान्त कर शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.