ग्रेनो के स्टेडियम में झारखण्ड की टीम के साथ प्रेक्टिस करते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI  a14

a12

a10भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपनी गृहनगर झारखंड टीम के साथ ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेट पर प्रैक्टिस कि  बृहस्पतिवार से झारखंड और कर्नाटक टीम के बीच रणजी ट्राफी के अंतर्गत मुकाबला खेला जाएगा। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सुबह दस बजे से महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम ने नेट पर प्रैक्टिस कि। इस दौरान टीम के कप्तान वरुण एरन समेत पूरी टीम ने करीब चार घंटे नेट पर पसीना बहाया। हालांकिबृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहे मुकाबले में धोनी नहीं खेल रहे हैं। बताया जा रहा हे कि शीघ्र ही न्यूजीलैंड टीम के साथ शुरू होने जा रही एक दिवसीय मैचों की सीरीज में खेलने के लिए धोनी ने नेट पर करीब ढाई बजे तक खूब पसीना बहाया।आज दोनों ही टीमें नेट पर प्रैक्टिस कर रही है । कर्नाटक टीम के कई खिलाड़ी विनय कुमार (कप्तान)रॉबिन उथप्पामयंक अग्रवालस्टुअर्ट बिन्नीअभिमन्यू मिथुनश्रेयस गोपालकरुण नायर पहले भी दिलीप ट्राफी के समय ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेल चुके हैं। वहींझारखंड टीम से कप्तान वरुण एरनशिव गौतमसनी गुप्तानसौरभ तिवारी भी दिलीप ट्राफी के दौरान ग्रेनो स्टेडियम में खेल चुके हैं। 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.