Dr ASHOK CHAUHAN FOUNDER PRESIDENT AMITY UNIVERSITY ADDRESS IN CONVOCATION 2017
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा की प्रतिष्ठित अमेठी यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 14000 बच्चों को डिग्री प्रदान की जायेगी पहले दिन करीब 3393 बच्चों को डिग्री प्रदान की गई दीक्षांत समारोह के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी बच्चों के बीच मौजूद रहे जिन्हें अमेठी यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया नोएडा के सेक्टर 125 अमेटी यूनिवर्सिटी में 2015 में पास आउट बच्चों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया 3 दिन चलने वाले इस दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया गया है जिसमें बच्चों को डिग्री प्रदान की गई समारोह के पहले दिन 3393 डिग्री प्रदान की गई जिसमें 15 बच्चों को ऑल राउंड अवार्ड, 81 बच्चों को स्वर्ण पदक, 81 बच्चों को रजत पदक तथा 40 बच्चों को कांस्य पदक प्रदान किया गया वहीं 11 और 12 को भी दीक्षांत समारोह का आयोजन रहेगा जिसमें 11 तारीख को इंजीनियरिंग तथा 12 तारीख को विधि एवं अन्य विषय के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी, इस मौके पर दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग अपोलो टायर के चेयरमन ओंकारेश्वर वही देश के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी बच्चों के भी रहे जिन्होंने बच्चों को डिग्री प्रदान की गई थी ,वहीं अमेटी विश्वविद्यालय द्वारा भी नजीब जंग को डॉक्टरेट की मानध उपाधि से सम्मानित किया गया
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=txPQ6IVpaM0&w=560&h=315]