Renault MTV Roadies Rising rendezvous – Rannvijay Singha, Neha Dhupia, Karan Kundra in Noida
NOIDA ROHIT SHARMA
mtv के मशहूर शो रोडीज़ की अगली कड़ी के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं जिसको लेकर दिल्ली से सटे नोएडा में आज रोडीज ऑडिशन दिए गए जिसमें रोडीज में भाग लेने के लिए दीवाने हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां यहां पहुंचे ,साथ ही रोडीज के जज रणविजय ,नेहा धूपिया ,करण कुंद्रा और प्रिंस भी यहां मौजूद रहे और मीडिया से अपने आने वाले रोडीज राइजिंग की चर्चा की,इस बार रोडीज़ में मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह भी होंगे ,जजो कि माने तो इस बार रोडीज़ की एक अलग ही थीम होगी युवा लड़के लड़कियों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ने वाले एम टीवी चैनल के प्रोग्राम रोडीज के लिए अगले अंक के लिए फिर से ऑडिशन शुरू हो गए हैं इसको लेकर नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक्सपो मार्ट में आज रोडीज़ के ऑडिशन लिए जा रहे है जिसके चलते हजारों की संख्या में युवा लड़के लड़कियां अपना ऑडिशन देने के लिए सुबह से ही लाइन लगाकर पढ़े हुए हैं वहीं इनका ऑडिशन देने के लिए रणविजय अपनी पूरी टीम के साथ तैयार है रणविजय ने बताया कि इस बार रोड इसका नाम रोडीज राइजिंग होगा जो पिछली बार के एपिसोड ओर से बिल्कुल अलग होगा इस बार ऐसे फाइटर होंगे जो एक से बढ़कर एक होंगे और आपने इनको पहले नहीं देखा होगा और इस बार के रोडीज में अलग तरीके की प्रतियोगिता में भी होंगी जो पिछली बार से बिल्कुल ही अलग होगी वही नेहा धूपिया ने भी कहा कि उन्हें रोडीज मैं काम करने में अब मजा आ रहा है और वह लगातार इस से जुड़ी रहना चाहेंगे वही रणविजय ने बताया कि हरभजन सिंह भी इस बार रोड इसमें शामिल होंगे हालांकि हरभजन सिंह सभी एपिसोडों में नहीं होंगे लेकिन बीच बीच में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते रहेंगे
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=2uZBcXWRupg&w=560&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.