सपा युथ ब्रिगेड पूर्व कमिटी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौ चरण सिंह जी की गरीब बच्चो के साथ बनाई 114 वी जयंती

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा – आज समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड नॉएडा महानगर की पूर्व कमिटी ने पूर्व अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधान मंत्री एवं देश के किसान नेता स्व चौ चरण सिंह जी की 114 वि जयंती पे सेक्टर 10 स्तिथ कार्यालय पर फूल एवं मालार्पण करके श्रधांजलि दी एवं गरीब बच्चो मैं कॉपी किताब व पेंसिल बतवाई। डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि स्व चौ चरण सिंह जी ने देश के किसानों एवं गरीबो की हमेशा आवाज़ उठाई। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान हो सकता है।वो समाज के हर वर्ग के लिए चिंतित थे।इस अवसर पे योगराज चौहान,मोनू खरी ,व्विवेक मिश्र, नेत्रपाल अवाना,माथेव्व ऍगस्टीन, आतिक काजी ,हर्ष चौहान, बॉबी चौहान,अभिषेक यादव, गणेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अजित विष्यवास,सूरज सिंह,गणपत पासवान,इमरान सेख, सुरेंद्र,मनोज,इफ्तिकार,सोनू,रॉकी,बनती,दीपक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.