नोएडा सेक्टर 52 स्थित फोनरवा कार्यालय पर फोनरवा पदाधिकारियों व् पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा सेक्टर 52 स्थित फोनरवा कार्यालय पर फोनरवा पदाधिकारियों व् पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई |फोनरवा कार्यालय पर हुई बैठक में फोनरवा व् आर डव्ल्यू ए पदाधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं से एस पी सिटी दिनेश यादव एवं अन्य अधिकारियों को अवगत कराया |फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह ने रोस्टर लागू होने के बावजूद कोतवाली व् चौकी प्रभारियों की आर डव्ल्यू ए के साथ नियमित बैठक न होने का मुद्दा उठाया |सेक्टरों में पुलिस गश्त बढ़ाने,ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने ,चैन स्नैचिंग ,हूटर लगाकर चलने वाली गाड़ियों पर कार्यवाही करने सहित तमाम मुद्दों को उठाया |एस पी सिटी दिनेश यादव ने कहा कि वह महीने कम से कम एक बार सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ मिलकर फोनरवा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे |जिससे शहर कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा जा सके |उन्होंने हूटर बजाकर चलने वालों का नंबर एस एम् एस करने को कहा जिससे उनके ऊपर कार्यवाही की जा सके |ए एस पी गौरव ग्रोवर ने बताया की कुछ अपराधी अपने को पुलिस का व्यक्ति बताकर महिलाओं को आगे खतरा होने की बात कहकर उनके गहने उतरवाकर चम्पत हो रहे हैं |ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें |पुलिस आप लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार है |सी ओ संजय सिंह ,अजय कुमार ,टी आई लायक सिंह भी मौजूद रहे इस अवसर पर महासचिव ए एन धवन ,उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,सुरेश तिवारी ,उपाध्यक्ष अंजू पचौरी ,मैनपाल यादव ,एस पी चौहान, सुरेश कृष्णन ,विजय भाटी ,संजीव कुमार ,अनिल खन्ना ,अशोक यादव ,संजीव श्रीवास्तव सहित तमाम फोनरवा व् आर डव्ल्यू ए पदाधिकारी मौजूद रहे |
![](http://tennews.in/wp-content/uploads/2016/12/fon-1.jpg)
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.