नव ऊर्जा युवा मंच द्धारा नोएडा में सफाई के प्रति लोगो में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा- नव ऊर्जा युवा मंच द्धारा सेक्टर 71 के जाग्रति अपार्टमेंट्स नोएडा में सफाई के प्रति लोगो में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नव ऊर्जा युवा मंच ने वहा के निवासियों से अपार्टमेंट्स को स्वच्छ रखने की अपील के साथ साथ शपथ भी दिलाई। वहा के निवासियों ने आश्वासन दिया कि हम भविष्य में सफाई रखेंगे। इस अभियान के दौरान नव ऊर्जा युवा मंच ने जल संरक्षण, पॉलिथीन बहिस्कार, पर्यावरण स्वच्छता का भरपूर प्रचार किया एवं अभियान में निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर संगठन की तरफ से वैभव शर्मा, अनमोल सहगल, रोहित, मनोज कुमार और विपिन सिंह ने सफाई से सम्बन्धित और देशभक्ति गानें गाकर लोगों का दिल जीत लिया एवं नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया। इस दौरान आर डब्लू ए अध्यक्ष सतपाल यादव ने मुख्य रूप से सहयोग किया और कहा की आज मैं अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि नव ऊर्जा युवा मंच के साथ मिलकर इस नेक कार्य को करने का सौभाग्यशाली अवसर मिला और समाज के हर युवा वर्ग को इस राष्ट्रीय कार्य से जुड़ना चाहिए और मेरी अपार्टमेंट्स के लोगो से विनती है कि हम अपनी सामान्य आदतों में थोड़ा सुधार कर लें, तो अपार्टमेंट्स में हर जगह सफाई दिखाई देगी और हर एक अच्छे कार्यो में हम नव ऊर्जा युवा मंच के साथ हैं। इस मौके पर समस्त आर डब्लू ए टीम, प्रेमपाल चौहान, मुकेश सिंह, राकेश कुमार, आदेश राठी, दीपक वर्मा, शेखर सिंह, सौरभ बैसोया, अभिषेक, राजकुमार, गोलू सिंह, अंकुश प्रजापति, दिलीप पाल, मनोज कुमार सहित कई युवक व अपार्टमेंट्स के लोग मौजूद थे।
![](http://tennews.in/wp-content/uploads/2016/12/c.jpg)
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.