NOIDA VILLAGERS BLOCKED TRAFFIC ON NOIDA – GR NOIDA EXPRESSWAY TO PRESS FOR THEIR DEMANDS
NOIDA ROHIT SHARMA
प्रदेश सरकार लगातार दावा करती है कि किसानों के हितों को लेकर सरकार गभीर है और किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने कई अहम् कदम भी उठाये है । मगर उत्तर प्रदेश के हाई टेक सिटी नोएड़ा के किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने जो मजबूर है । यहाँ के किसान लगातार यहाँ की प्राधिकरणों की नीतियों से नाखुश नज़र आते है और प्रधिकरण के खिलाफ ज्यादारतार इलाकों के किसान आपना विरोध प्रकट करते रहते है । जिसके चलते आज भी किसानों का विरोध प्रधिकरण के खिलाफ देखने को मिला और नोएड़ा के सदरपुर गांव के किसानों ने अपनी मांगों को पूरा ना होने पर एक्सप्रेश वे जाम कर दिया । आपको बता दे की सदरपुर गांव के किसान पिछले कई दिनों से गांव में ही धरना देकर बढ़ा हुए मुआवजे और विकसित भूखंड की मांग प्रधिकरण से कर रहे थे । किसानों का आरोप है कि ये सब नोएड़ा प्रधिकरण के अधिकारियो से सेकड़ो बार मिलकर अपनी मांगों को रख चुके है मगर कोई समाधान नही हुआ जिसके चलते धरना देने के साथ साथ आज किसानों ने नोएड़ा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेश वे को जाम कर दिया । जिसके चलते ग्रेटर नोएडा से नोएड़ा और नोएड़ा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रुठ पर करीब 5 -5 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया । इस प्रदर्शन में किसानों ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती वो इसी तरह से विरोध जारी रखेंगे
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=HYMEavGUrX4&w=560&h=315]