बसपा प्रत्याशी ने किया नोएडा के रायपुर गॉव का दौरा
NOIDA ROHIT SHARMA
बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा का गांव रायपुर में भव्य स्वागत हुआ। वहां उपस्थित जनसमूह ने ये दर्शा दिया की प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। लोगो को संबोधित करते हुए रवि कान्त ने कहा बसपा की विजय रथ को रोकने के लिए भाजपा और सपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कभी नोटबंदी तो कभी लव जिहाद, कभी घरवापसी तो कभी तीन-तलाक। इन सब चीजो का खामियाज़ा भाजपा को आने वाले विधान सभा चुनावो में मिलेगा। सपा कि पारिवारिक कलह तो वही दूसरी तरफ भाजपा की किसान, मुस्लिम और जन विरोधी नीतियों के फलस्वरूप इस बार प्रदेश में 5वी बार बहन कुमारी मायावती जी मुख्यमंत्री बनेगी। बसपा सरकार ने सदैव सर्व समाज के लिए कार्य किया है और आने वाली सरकार में भी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति पर ही काम करेगी। सभी वर्ग और समाज के लोगो को बराबर की भागेदारी देने का काम किया जायेगा। इन्ही सब बातो की वजह से भाजपा और सपा मिलकर बसपा के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने में लगे है। परंतु इस बार यूपी वाले इन लोगो को सबक सिखा देंगे। इस मौके पर पं. विजय शर्मा, राजपाल प्रधान, सुखपाल प्रधान, प्रकाश चौहान, सुरेंद्र शर्मा, मूलचंद शर्मा, पं. ओमदत्त शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, नरेश प्रधान, चमन सिंह, बिट्टू चौहान, सत्य चौहान, हरबंश चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, गुरुवचन शर्मा, सागर शर्मा, जिला प्रभारी महिपाल सिंह, संजय पंडित, अनस जावेद, राणा मुखर्जी, सूरज वर्मा, विपिन शर्मा, नोनू सरना, कालूराम चौहान, दीपू प्रधान, हेमंत, सचिन, हरिशंकर, अंकित, उमाशंकर,सचिन सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.